नेशनल हाइवे पर संकेतक बोर्ड नहीं, हादसे की आशंका

हरनौत-सकसोहरा नेशनल हाईवे (एनएच 31ए) पर संकेतक बोर्ड लगाकर वाहन चालक सहित आमजन को जानकारी देना अनिवार्य है.

बिहारशरीफ. हरनौत-सकसोहरा नेशनल हाईवे (एनएच 31ए) पर संकेतक बोर्ड लगाकर वाहन चालक सहित आमजन को जानकारी देना अनिवार्य है. जिसमें सड़क के दोनों ओर सांकेतिक बोर्ड लगा है. मगर इस नेशनल हाईवे पर हरनौत प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर से लेकर छतियाना तक हाईवे पर कहीं संकेतक बोर्ड नहीं तो कहीं वन झाड़ी के ढका है. सुरक्षा उपायों की कमी के कारण यात्रियों को गंभीर जोखिम का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर स्थित एक तीखा मोड़ और झाड़ियों से ढका ( लोहरा डब्लूपीयू के पास)चेतावनी बोर्ड हादसों का कारण बन रहा है. यहां तक जोरारपुर, महेशपुर, लोहरा, धरमपुर, किचनी, आलिपुर, पोआरी, गोनावां आदि गांवों से निकलने वाली ब्रांच रोड के लिए कोई चेतावनी संकेत नहीं दी गई है. इस मार्ग पर कई जगहों पर खतरनाक मोड़ ( लोहरा स्वागत द्वार के आसपास उत्तर दिशा में) है जहां कोई रेडियम रिफ्लेक्टर, कैट-आई और चेतावनी बोर्ड आदि सुरक्षा संकेतक मौजूद नहीं है. जिससे कभी-कभी दृश्यता कम होने पर वाहनों चालकों को ड्राईविंग करने में भय लगता है. जबकि इस इस स्थान से प्रतिदिन करिब दर्जनों के गांव के वाहन यथा आघे दर्जन स्कूली वाहन गुजरते हैं. जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. यहां तक पुल पर भी कोई रेडियम रिफ्लेक्टर और चेतावनी ( महेशपुर और जोरारपुर गांव के बीच ) बोर्ड न लगाया गया है. ज्ञात हो कि एनएच 31ए फतुहां से दनियावां, नगरनौसा होते हुए, रामघाट, चंडी, नरसंडा बाजार, निमाकोल, रुपसपुर चौक, किचनी, छतियाना, बेलछी, सकसोहरा होते हुए बाढ़ तक जाने वाली टु लेन है. वहीं इस संबंध में हरनौत प्रमंडल क्षेत्र के ( राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल) के सहायक अभियंता निशांत कुमार ने बताया कि निरीक्षण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >