तीन घरों में हुई चोरी, फोरेंसिक टीम पहुंची
स्थानीय थाना क्षेत्र में एक ही रात चोरों ने तीन अलग-अलग घरों को निशाना बना लिया. लगातार चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है.
थरथरी. स्थानीय थाना क्षेत्र में एक ही रात चोरों ने तीन अलग-अलग घरों को निशाना बना लिया. लगातार चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही थरथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वैज्ञानिक तरीके से सुराग जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने खोजी कुत्ते की मदद से बदमाशों की तलाश की कोशिश की और घरों से उंगलियों के निशान समेत अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए. स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
