मंदिर की दानपेटी का ताला काटकर चोरी
शहर के बिहारी रोड स्थित बाबा अभय नाथ मंदिर प्रांगण में स्थापित दान पेटी का ताला काट कर लाखों रुपए की चोरी की घटना प्रकाश में आया है.
हिलसा. शहर के बिहारी रोड स्थित बाबा अभय नाथ मंदिर प्रांगण में स्थापित दान पेटी का ताला काट कर लाखों रुपए की चोरी की घटना प्रकाश में आया है. यह घटना सोमवार की रात्रि में घटी है. इस सम्बन्ध में हिलसा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बाबा अभयनाथ धाम सह मानव सेवाश्रम के प्रबंध समिति के सचिव प्रफेसर कमल किशोर प्रसाद ने बताया कि सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने दान पेटी का ताला कटर से काटकर उसमें रखा लाखों रुपए चुरा लिया. उन्होंने बताया कि पिछले ढाई वर्षों से दान पेटी को नहीं खोला गया था. एक अनुमान के अनुसार इसमें करीब डेढ लाख रुपए थे. श्रावण महोत्सव के पूर्व इसको खोले जाने की तैयारी की जा रही थी. इसके पूर्व दो बार दान पेटी से चोरी की घटना इस मंदिर में घट चुकी है. मंदिर की सुरक्षा के लिए रात्रि प्रहरी की नियुक्ति की गई है. इसके बावजूद भी चोरी की घटना घट रही है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा करने के लिए विशेष चौकसी बरतने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
