युवक को मारी तीन गोलियां, हालत नाजुक, रेफर
दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय के पास सोमवार की शाम बदमाशों ने एक युवक को तीन गोलियां मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय के पास सोमवार की शाम बदमाशों ने एक युवक को तीन गोलियां मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के बरनौसा गांव निवासी कुमार दीनबंधु के पुत्र 25 वर्षीय हर्ष कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया. सूत्रों के अनुसार हर्ष इन दिनों रामचंद्रपुर स्थित बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रह रहा था. सोमवार की शाम वह स्कूटी से बिहारशरीफ लौट रहा था. इसी दौरान देवीसराय के पास घात लगाए बदमाशों ने उसे रोककर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से वह सड़क पर गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. परिजनों का कहना है कि हर्ष का किसी से कोई विवाद नहीं था. पुलिस भी फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
