युवक ने धारदार चाकू से फूफेरी बहन की हत्या
एकतरफा प्रेम-प्रसंग में पागल 19 बर्षीय सनकी युवक सरफराज ने अपनी फुफेरी बहन की निर्मम हत्या कर दी.
संवाददाता शेखोपुरसराय. एकतरफा प्रेम-प्रसंग में पागल 19 बर्षीय सनकी युवक सरफराज ने अपनी फुफेरी बहन की निर्मम हत्या कर दी. मृतका की पहचान 17 वर्षीय गौशिक परवीन के रूप में की गयी है. मृतिका शेखोपुरसराय बाजार निवासी मो इकबाल की पुत्री बताई गई है. एकतरफा प्रेम में पागल युवक सरफराज ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब बुधवार को जब गौशिक परवीन अपने घर की छत पर कपड़े सुखाने गई, तभी लड़की के घर से सटे अपने घर से पहुंचकर सरफ़राज ने अचानक पहुंचकर धारदार चाकू से सिर के कनपट्टी और सीने के साथ ही कमर कई वार कर दिया. घटना के बाद युवती की चीख –पुकार सुनकर घरवाले दौड़े और आरोपी को मौके पर पकड़ लिया.वहीं, गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल परिवार वालों के द्वारा शेखोपुरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतू ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि आरोपी बीते कुछ महीनों से युवती पर शादी का दबाव बना रहा था. लेकिन, युवती ने एकतरफा प्यार को स्वीकार नहीं किया. इसी से नाराज होकर युवक ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मृतका के परिजन में कोहराम मच गया. घटना की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया.सब-इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए उग्र भीड़ से आरोपी को सुरक्षित बचाकर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एसडीपीओ डॉ. राकेश रौशन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि युवक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतका के पिता मो. इक़बाल ने प्रशासन से आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की मांग की है.
पहले भी युवक प्रेमिका पर कर चूका है चाक़ू से हमला
जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद सरफ़राज मृतका से एकतरफा प्रेम करता था. कुछ महीने पहले भी उसने युवती पर चाकू से हमला किया था. लेकिन, उस समय परिजनों और ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला रफा-दफा कर दिया गया था. इसके बाद सरफ़राज कोलकाता चला गया था.हालांकि, बीते महीने जब वह वापस शेखोपुरसराय लौटा, तो युवती को किसी अन्य व्यक्ति से बात करते देख उसका पागलपन फिर सिर चढ़कर बोलने लगा. इस वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. लोगों के बीच मातम और आक्रोश दोनों ही माहौल देखा जा रहा है.परिवार की सबसे छोटी पुत्री थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
