कन्हैयागंज मिक्की मौस झूला कंपनी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सोमवार की रात्रि पीरबिगहा ओपी के कन्हैया गंज स्थित मिक्की मौस झूला कंपनी में यूपी के काशगंज जिला तुलपुरा थाना के चिउडी गांव का रहने वाले एक 20 वर्षीय सचिन कुमार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
एकंगरसराय.
सोमवार की रात्रि पीरबिगहा ओपी के कन्हैया गंज स्थित मिक्की मौस झूला कंपनी में यूपी के काशगंज जिला तुलपुरा थाना के चिउडी गांव का रहने वाले एक 20 वर्षीय सचिन कुमार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार की अहले सुबह घटना की सूचना मिलते ही पिरबिगहा ओपी प्रभारी अर्जुन मंडल ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत रूप जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया. ओपी प्रभारी अर्जुन मंडल ने बताया कि मृतक के भाई विनीत पाल के द्वारा दिया गया आवेदन के आलोक में आत्महत्या (खुदकुशी) की प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. जिसकी गहराई से जांच पड़ताल की जा रही हैं. मृतक के बड़े भाई विनीत पाल ने बताया कि यूपी के काशगंज जिला तुलपुरा थाना के चिउडी गांव का निवासी हूं, मेरा औगारी थाने के कन्हैयागंज गांव स्थित मिक्की मौस झुला बनाने का एक छोटी कंपनी हैं. कंपनी के बगल में मेरा डेरा हैं, जिसमें अपने पत्नी के साथ रहता हूं और कंपनी में मेरा छोटा भाई सचिन कुमार रहता था. मंगलवार की सुबह मुझे सूचना मिली कि आपके भाई सचिन कंपनी में फांसी लगा लिया है. सूचना मिलते ही कंपनी आया और दीवार फांदकर कंपनी के अंदर गये, तो देखा कि मेरे भाई सचिन कुमार का दोनों हाथ बंधा और गला में कपड़ा बांधकर कंपनी का सेड से लटका हुआ था. जिसे नीचे उतारा गया तो देखा कि मृत हैं. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अर्जुन मंडल ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजन को सौंप दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
