युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

स्थानीय थाना क्षेत्र के वीरा कुंवर गांव मे एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 23, 2025 8:58 PM

इसलामपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के वीरा कुंवर गांव मे एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक युवक इसलामपुर थाना क्षेत्र के वीरा कुंवर गांव निवासी जवाहर चौहान का पुत्र राजा भैया बतलाया जाता है. घटना के संबंध मे हिलसा 2 डीएसपी इसलामपुर कुमार ऋषि राज ने बतलाया कि गुरूवार को इसलामपुर थानाध्यक्ष अनील कुमार पाण्डेय को सूचना मिली कि इसलामपुर थाना क्षेत्र के वीरा कुंवर गांव मे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. प्राप्त सूचना के आलोक मे थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि जवाहर चौहान का 23 वर्षीय पुत्र राजा भैया अपने घर मे ही पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे मे लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में डीएसपी कुमार ऋषि राज ने बताया कि प्रथम दृष्टा आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. युवक ने किस कारण फांसी लगाकर आत्महत्या किया है. जो पुलिस जांच करने में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है