हरनौत में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

हरनौत थाना क्षेत्र के चेरन गांव में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 48 वर्षीय वीरेंद्र पासवान के पुत्र चंद्र देवदास हिमांशु उर्फ मंटू कुमार के रूप में हुई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 29, 2025 9:16 PM

बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के चेरन गांव में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 48 वर्षीय वीरेंद्र पासवान के पुत्र चंद्र देवदास हिमांशु उर्फ मंटू कुमार के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार, मंटू कुमार ने 26 सितंबर की शाम को जहर खा लिया था. उन्हें गंभीर हालत में बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 27 सितंबर को उनकी मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने मृतक का शव दाह संस्कार कर दिया.ग्रामीणों ने बताया कि मंटू कुमार के पिता हरनौत अंचल कार्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत थे, जबकि मंटू स्वयं अंचल कार्यालय में लोगों की पैरवी का काम करते थे. बताया जाता है कि इसी सिलसिले में उन्होंने चेरन गांव के एक व्यक्ति की भी पैरवी की थी. सूत्रों के अनुसार, मृतक की पुत्री सपना कुमारी ने सोमवार को बताया कि उनके पिता द्वारा घर के टेबल पर लिखा सुसाइड नोट मिला है. इस नोट में मंटू ने हरनौत के सीओ सोनू कुमार पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि उन्हें दशहरा से पहले 20 हजार रुपए देने के लिए कहा गया और केस में फंसाने जैसी धमकियाँ दी गईं. नोट में चेरन गांव के रविंदर पंडित का भी जिक्र किया गया है. वहीं इस मामले पर जब प्रभारी अंचल निरीक्षक रामनंदन प्रसाद और थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी अभी तक नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच के आदेश दिए जाने की संभावना जताई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है