एनडीए कार्यकर्ताओं ने की सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा

आगामी 29 अगस्त को इस्लामपुर विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ताओं की संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन की तैयारी को लेकर गुरुवार को स्थानीय नगर के पटना रोड स्थित राज पैलेस हॉल के सभागार में बैठक हुई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:31 PM

इस्लामपुर. आगामी 29 अगस्त को इस्लामपुर विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ताओं की संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन की तैयारी को लेकर गुरुवार को स्थानीय नगर के पटना रोड स्थित राज पैलेस हॉल के सभागार में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एकंगरसराय भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उपप्रमुख सह पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद उर्फ टुनटुन मुखिया ने किया, जबकि संचालन इ राजन प्रसाद ने की. बैठक में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश जदयू महासचिव प्रद्युम्न प्रसाद ने गठबंधन के आगामी विधानसभा चुनाव में वर्ष 2025 में 225 सीट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे आपसभी कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही पूरा किया जा सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने प्रदेश में युवाओं, अल्पसंख्यको, महिलाओं, किसान – मजदूरों ,व्यवसायियों, वृद्धजनों, दिव्यांगजनो, छात्र – छात्राओं, अतिपिछड़ों, अनुसूचित एवं जनजाति के लोगों के लिए न्याय के साथ विकास किया है. बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद ने कहा कि सम्मेलन के लिए स्थल चयन जल्द ही कर लिया जायेगा. सम्मेलन की तैयारी को लेकर आगामी 24 अगस्त को प्रखंड अध्यक्षों, सभी पंचायत अध्यक्ष , बूथ अध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. सम्मेलन में घटक दलों के सभी प्रमुख कार्यकर्त्ताओ को मिलाकर पाँच हजार लोगों का लक्ष्य रखा गया है. बैठक को जड जिलाध्यक्ष मो०अरशद , भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, जद नेता रुहैल रंजन, प्रखंड जद यू अध्यक्ष सर्वेश कुमार एवं तनवीर आलम, जद के प्रदेश सचिव राजीव रंजन, जद यू जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं बीरेन्द्र प्रसाद , भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय विश्वकर्मा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजनंदन पासवान, जद यू जिला सचिव सह व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय साहू, पूर्व मुखिया अवधेश गुप्ता, विनय सिंह योगेश कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य कई लोगो ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है