बेनार से तोयगढ़ तक बिजली पोल गाड़ने का काम शुरू

नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रौशन कुमार के पहल पर बेनार मोड़ से तोयगढ़ तक 33 हजार किलोवाट का बिजली पोल एवम तार लगाने का कार्य शुरू हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 23, 2025 9:28 PM

बरबीघा. नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रौशन कुमार के पहल पर बेनार मोड़ से तोयगढ़ तक 33 हजार किलोवाट का बिजली पोल एवम तार लगाने का कार्य शुरू हो गया.इसके चालू हो जाने से बाढ़ एनटीपीसी से भी बरबीघा ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों 24घंटे बिजली आपूर्ति हो जाएगी. इस समस्या को लेकर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रौशन कुमार ने लगभग एक साल पहले बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से मिलकर समस्या से अवगत कराया था. जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया था. उस समय के एमडी को समस्या से अवगत कराया गया था. जिसका डीपीआर तैयार किया गया था. इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार, एसडीओ राहुल कुमार,प्रोजेक्ट एसडीओ आशीष कुमार,वरुण कुमार, मानव बल राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है