बाइक की टक्कर से महिला की मौत

दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मामू भगना के पास एक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 22, 2025 9:09 PM

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मामू भगना के पास एक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के बलवापर गांव निवासी राहुल प्रसाद की पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. मृतका अपने भाई के साथ मायके से ससुराल जा रही थी. रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह मुंह के बल सड़क पर गिर गई. परिजनों ने पास के निजी क्लिनिक में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से मॉडल अस्पताल रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खुशबू कुमारी बीते दो महीने से नूरसराय थाना क्षेत्र के बालचंद बिगहा स्थित मायके में रहकर इलाज करा रही थीं. रविवार को वह भाई के साथ ससुराल लौट रही थीं. हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. ट्रैफिक थाना प्रभारी शुशील कुमार राहुल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, फरार बाइक सवार की पहचान की जा रही है. लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है