सांप के डंसने से महिला की मौत
जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी थाना क्षेत्र के वर्मा गांव में विषैले सर्प के डंसने से एक 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई.
शेखपुरा. जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी थाना क्षेत्र के वर्मा गांव में विषैले सर्प के डंसने से एक 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतका वर्मा के निवासी वीरेंद्र मांझी की पत्नी ममता देवी बताई गई है. महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद सिरारी थानाध्यक्ष आयुष कुमार तथा पुलिस सब इंस्पेक्टर परवेज हैदर ने मृतका के शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का पति मजदूर है. मजदूरी करके वह अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था. गरीबी की हालत होने के कारण बीती रात में महिला घर के जमीन पर चटाई बिछा कर सोई थी. उसी दौरान विषैले करैत सांप ने महिला के हाथ की उंगली में डस लिया. सर्प के डंसने के बाद उसका झाड़-फूंक परिवार के लोग कराने लगे. झाड़- फूंक के बाबजूद महिला की स्थिति में सुधार होने के बजाय स्थिति बिगड़ती गई॰.बाद में उसे ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
