हसनपुर गांव में कृषि विद्युत ट्रांसफार्मर हुआ खराब

प्रखंड के कोरामा पंचायत के हसनपुर गांव में दो विद्युत का ट्रांसफार्मर खराब है जिसमे कृषि का ट्रांसफार्मर है जिसके कारण किसान व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 27, 2025 8:47 PM

हिलसा. प्रखंड के कोरामा पंचायत के हसनपुर गांव में दो विद्युत का ट्रांसफार्मर खराब है जिसमे कृषि का ट्रांसफार्मर है जिसके कारण किसान व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण ने बताया गया है कि एक पखवाड़ा से विद्युत का ट्रांसफार्मर खराब हो गया जिसके कारण किसानों को खेत पटवन के लिए एवं घरेलू उपयोग करने के लिए ग्रामीणों को परेशानी हो रहा. साथ में गांव में रंजीत कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, बालवृद प्रसाद, उपेंद्र यादव, मुंशी प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद, मेघन प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, अवध सिंह, दिनेश प्रसाद, कृष्ण देव प्रसाद, सुमिता देवी, संजय प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, शिवपूजन सहाय समेत लगभग दो दर्जन से अधिक कृषि उपभोक्ता है. हालांकि हसनपुर गांव के मछली तालाब के पास तीन स्थानों पर बाढ़ के पानी से तटबंध टूट गया था और पानी आ गया था जिसके कारण खेत के फसल बर्बाद हो गया है अब पानी की निकासी भी हो गया है. शुक्रवार को जानकारी देते हुए बिजली के एसडीओ आकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि कृषि विद्युत का ट्रांसफार्मर खराब है यह जानकारी है बाढ़ के पानी के कारण परेशानी हो रहा था हसनपुर गांव के दजनोँं उपभोक्ता एक और कृषि ट्रांसफार्मर की मांग किए हैं जिसको लेकर शनिवार को सर्वे टीम जाएगी और सर्वे करेगी उसके बाद एक कृषि विद्युत ट्रांसफार्मर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है