प्रशिक्षु शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समां
शनिवार को चंडी प्रखंड के शेखपुरा प्रभु नगर स्थित रूरल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में नए सत्र 2025-27 का शुभारंभ भव्य दीक्षारंभ समारोह के साथ हुआ.
बिहारशरीफ. शनिवार को चंडी प्रखंड के शेखपुरा प्रभु नगर स्थित रूरल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में नए सत्र 2025-27 का शुभारंभ भव्य दीक्षारंभ समारोह के साथ हुआ. इस मौके पर नए प्रशिक्षु शिक्षकों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बना दिया. पूरे परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला. समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव अरुण कुमार, प्राचार्या डॉ. निरूपमा सिन्हा तथा शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने गीत प्रस्तुत कर आगंतुकों का स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. निरूपमा सिन्हा ने कहा कि कॉलेज में अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के बल पर प्रशिक्षु शिक्षक बेहतर प्राध्यापक बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं. यही कारण है कि कॉलेज का रिजल्ट सदैव शत-प्रतिशत रहता है और यहां के प्रशिक्षु उच्च अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिक्षक अपने छात्रों के साथ ऐसा संबंध स्थापित करें जिससे प्राचीन गुरु-शिष्य परंपरा को पुनर्जीवित किया जा सके. साथ ही उन्होंने प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बेहतर शिक्षक बनकर समाज और देश को उन्नति की राह पर ले जाने का आह्वान किया. नए सत्र की शुरुआत पर प्रशिक्षुओं और शिक्षकों के बीच विशेष उत्साह देखा गया. समारोह का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि प्रत्येक प्रशिक्षु शिक्षक समाज में शिक्षा की नई रोशनी जलाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
