बदमाशों ने युवक को मारपीट कर किया जख्मी

चिकसौरा थाना क्षेत्र के गिलानीपर गांव के समीप पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 5, 2025 9:18 PM

हिलसा. चिकसौरा थाना क्षेत्र के गिलानीपर गांव के समीप पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल युवक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के भरेती गांव निवासी अनिल पासवान के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में किया गया. घायल युवक ने बताया कि गुरुवार को पटना जिला के वीर में चचेरी बहन का तिलक समारोह था. जिसमें परिवार साथ शामिल होने के लिए गए थे. वही देर शाम बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी चिकसौरा थाना क्षेत्र के गिलानीपर गांव के समीप पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने बाइक रुकवाकर लूटपाट करने लगा. विरोध करने पर मारपीटकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद गले में पहने हुए युवक का सोने का लॉकेट व चैन छीन लिया जबकि बाईक छीनने का प्रयास किया तो शोर गुल करने पर आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. तब 4 बाइक पर सवार होकर सभी बदमाश भाग निकला. स्थानीय लोग की सहयोग से युवक को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. चिकसौरा थाना क्षेत्र गौरव सिंधु ने बताया कि पूर्व की विवाद में मारपीट की घटना हुई है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी जायेगी. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है