स्वर्ण व्यवसायी के साथ बदमाशों ने की मारपीट,रेफर

शुक्रवार को एकंगरसराय बाजार स्थित दीपक ज्वेलर्स के मालिक मानिकचन्द्र सोनी के साथ बदमाशों ने मारपीट कर दुकान में रखा करीब डेढ-दो लाख की जेवरात लेकर भाग गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 25, 2025 9:42 PM

एकंगरसराय. शुक्रवार को एकंगरसराय बाजार स्थित दीपक ज्वेलर्स के मालिक मानिकचन्द्र सोनी के साथ बदमाशों ने मारपीट कर दुकान में रखा करीब डेढ-दो लाख की जेवरात लेकर भाग गया. जख्मी स्वर्ण व्यवसायी मानिकचन्द्र सोनी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकंगरसराय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ रेफर कर दिया है.इस सम्बंध में पीड़ित दुकानदार मानिकचन्द सोनी ने एकंगरसराय थाने में करीब आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है. घटना के सम्बंध में पीड़ित दुकानदार मानिकचन्द्र सोनी ने बताया कि शुक्रवार को मैं अपने दुकान में बैठे हुए थे, कि दुकान में मुन्ना कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, चंदन सोनी सभी काजियाँन मुहल्ले इस्लामपुर एवं राकेश स्वर्णकार पलामू जिले के हरिहरगंज का रहने वाले एवं तीन-चार अज्ञात लोगों ने दुकान में आकर उलझनें लगा. और मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मेरा माथे से काफी खून बहने लगा. दुकान में रखा करीब डेढ़-दो लाख रुपये सोने की जेवरात लेकर भाग गया. बदमाशों ने पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी भी दिया है. जिससे पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि यह जमीनी विवाद का मामला है. दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की घटना हुई है. दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग आवेदन दिया गया है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है