अरियरी के दो मकानों से 20 लाख के आभूषण की चोरी
24 घंटे के अंतराल में अज्ञात चोर गिरोह ने अरियरी के दो गांव को निशाना बनाते हुए लगभग बीस लाख की संपत्ति की चोरी कर ली.
शेखपुरा. 24 घंटे के अंतराल में अज्ञात चोर गिरोह ने अरियरी के दो गांव को निशाना बनाते हुए लगभग बीस लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. बदमाशों ने कसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुनी गांव स्थित एक बंद घर के मुख्य दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर 15 लाख रुपये के सोने- चांदी के जेवरात के साथ-साथ तांबा व पीतल के बर्तन और कपड़ों को चुरा लिये. चोरों ने गृहस्वामी के घर से लगभग 18 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. गृहस्वामी राहुल कुमार सीवान के मैरवा स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में सहायक शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है. पीड़ित ने बताया कि वे दो सहोदर भाई है. बड़ा भाई फरीदाबाद स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर है. पिता भुनेश्वर सिंह की मौत होने के बाद उनकी मां भी उनके साथ मैरवा सिवान में ही रहती है, गांव के घर में ताला लगा था. उन्होंने कहा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा रहने पर पड़ोस के ग्रामीणों ने उन्हें फोन से इस घटना की सूचना दी. तब वे सीवान से यहां पहुंचे है, उन्होंने बताया कि चोरों ने घर के अंदर रखे अलमीरा ,बक्सा सहित ब्रीफकेस का ताला तोड़कर रखे सभी जेवरात ,कीमती साड़ी और बर्तनों को चुरा लिया. घटना की सूचना मिलते ही कसार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार और पुलिस सब इंस्पेक्टर मनोज यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया की घटना को लेकर गृह स्वामी के द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीँ दुसरी घटना अरियरी थाना क्षेत्र के देवपुरी गांव की है.यहां घर में सोये सदस्य के बीच से चोरो ने जेवर रखे बक्से को चुरा लिया. घटना सुरेश यादव नामक ग्रामीण के घर से हुआ है.पीड़ित ने बताया की बक्से में लगभग दो लाख रूपये के आभूषण थे.घटना के दौरान उत्तर दिशा में रेलवे लाइन के समीप बक्से को तोड़ कर जेवर निकाल लिया. पीड़ित ने बताया की घटना की रात्री सभी सदस्य घर में ही सोये थे. लेकिन किसी की नींद नही खुल सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
