शहर में बनाया जा रहा पुणे का प्रसिद्ध शिव मंदिर का प्रतिरूप
इस वर्ष शहर में लगभग एक दर्जन से अधिक पूजा समितियां के द्वारा एक से बढ़कर एक भव्य पंडाल तथा मां दुर्गा और काली की आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण कराया जा रहा है.
बिहारशरीफ. इस वर्ष शहर में लगभग एक दर्जन से अधिक पूजा समितियां के द्वारा एक से बढ़कर एक भव्य पंडाल तथा मां दुर्गा और काली की आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण कराया जा रहा है. वैसे भी नालंदा जिला का दशहरा शुरू से ही खास रहा है. यहां हर वर्ष पूजा समितियां के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर काफी भव्य और खूबसूरत पंडाल बनाए जाते हैं जो सामने से देखने में बिल्कुल असली जैसे प्रतीत होते हैं .इसे देखने के लिए जिले के साथ-साथ पड़ोस के भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दशहरे में आते हैं. इस वर्ष श्री बड़ी दुर्गा पूजा समिति पुल पर लकड़ी, बांस और कपड़ों से पुणे का भव्य शिव मंदिर की प्रतिकृति बनायी जा रही है. शिव मंदिर की यह प्रतिकृति हल्के गुलाबी तथा क्रीम कलर के कपड़ों से बनाई जा रही है, जो रात्रि के दूधिया प्रकाश में काफी खूबसूरत नजर आएगी. यह दशहरे में जिले वासियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगा. इसके निर्माण के लिए बंगाल के मधुपुर के कारीगरों की सेवा ली जा रही है. इस संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष कंचन कुमार ने बताया कि श्री बड़ी दुर्गा पूजा समिति शहर के हृदय स्थली में स्थित है. इसलिए यहां हर वर्ष दशहरे में भव्य और आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जाता है. यहां मां दुर्गा की बांग्ला आर्ट की प्रतिमाएं भी दर्शकों के लिए खास होती है. इन प्रतिमाओं की काफी साज- सज्जा की जाती है, जो कारीगरों के द्वारा बंगाल से ही लाए जाते हैं. पूजा समिति के संयोजक देवानंद यादव तथा सचिव संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष पंडाल की ऊंचाई लगभग 65 फीट, लंबाई 60 फीट तथा चौड़ाई 28 फीट होगी. पुल पर व्यस्त बाजार होने के कारण जगह की समस्या होती है. इसे ध्यान में रखते हुए पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूजा समिति के द्वारा प्रतिमा तथा पंडाल निर्माण पर लगभग 14 लाख रुपए खर्च आने की उम्मीद है. लगभग 100 वर्षो से यहां होती आ रही है मां दुर्गा की पूजा:- श्री बड़ी दुर्गा पूजा समिति पुल पर लगभग 100 वर्षों से दशहरे के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती रही है. पूर्व में मोहल्ले वासियों के द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती थी. अब वीर बाल संघ पुलपर के बैनर तले समस्त मोहल्ले वासियों का इसमें सहयोग रहता है. यहां बनने वाली बांग्ला आर्ट की प्रतिमाएं काफी खास होती है. दशहरा मेले में जिलेवासी इस पंडाल तथा प्रतिमा को अवश्य देखने आते हैं. इससे यहां काफी भीड़ होती है. हालांकि पूजा समिति के वॉलिंटियर्स तथा जिला प्रशासन के द्वारा यहां पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. पूजा समिति की जानकारी:- पूजा समिति का नाम –श्री बड़ी दुर्गा पूजा समिति पुल पर पंडाल निर्माता— आकाश वर्मा मूर्ति निर्माता—- प्रभात पंडाल की प्रतिकृति– पुणे का शिव मंदिर पूजा समिति के संयोजक —- देवानंद यादव अध्यक्ष —— कंचन कुमार सचिव ——– संजय कुमार सदस्य —- बबलू कुमार, अजय कुमार, सन्नी कुमार तथा अन्य मोहल्लेवासी लागत खर्च—-14 लाख रू लगभग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
