शेखपुरा. जनता प्लस टू उच्च विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद कुमार के खिलाफ कारवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी तनवीर अहमद ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय पानापुर घाटकोसुम्भा निर्धारित की गई है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि एक वायरल वीडियो एवं शिक्षकों द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर तीन सदस्य कमेटी के जांच प्रतिवेदन के आलोक में यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षक के द्वारा एक शिक्षिका के साथ अभ्रद टीका-टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था. इसके साथ ही एक विडियो भी वायरल था. जिस विद्यालय की शैक्षणिक छवि पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था.इसी के आलोक में मामला सत्य पाए जाने पर कारवाई की गई है.
सदर प्रखंड अंतर्गत जनता प्लस टू उच्च विद्यालय सिरारी के तीन शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी तनवीर अहमद ने कारवाई करते हुए दूसरे विद्यालय में तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्त कर दिया है. इस संबंध में उन्होंने कहा की विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को खराब करने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा इन शिक्षकों के खिलाफ किया गया था.इन शिकायतों के आलोक में तीन सदस्यीय कमिटी गठित की गई थी. इस कमिटी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान के तीन सदस्य गठित कमेटी की गई थी. इस कमिटी के जांच प्रतिवेदन के आलोक में जनता उच्च विद्यालय सिरारी के शिक्षक मनोज कुमार को उच्च विद्यालय नीमी में प्रतिनियुक्ति किया गया है. जबकि, इस विद्यालय की शिक्षिका रागिनी कुमारी को उच्च विद्यालय डीहा अरियरी और आरती कुमारी को तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा प्रतिनियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
