शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत

सिकंदरा-शेखपुरा मार्ग पर सिकन्दरा के समीप सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार एचएम की मौत हो गयी.

शेखपुरा. सिकंदरा-शेखपुरा मार्ग पर सिकन्दरा के समीप सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार एचएम की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के नीमी गांव निवासी 47 वर्षी विजय कुमार के रूप में की गयी है. वे जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जाजल में पदस्थापित थे. सोमवार को विद्यालय में उपस्थित बनाने के बाद किसी काम से वे सिकंदरा गए थे. वही सड़क मार्ग पर आवारा कुत्ते को बचाने के दौरान खुद चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए. इस दौरान उनके पैर और शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई. घटना की खबर सुनते ही वही डुंडो गांव से उनके साला पहुंचे और जख्मी एचएम को शेखोपुरसराय उनके घर ले जा रहे थे .तभी उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उनकी मौत हो गई. घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मृतक एचएम के दामाद मनीष कुमार ने बताया कि उनकी तबियत बिगड़ने की स्थिति में उन्हें शेखोपुरसराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >