छात्र जदयू अध्यक्ष मनोनीत लोगो ने दी बधाई
हिलसा निवासी एवं एस.यू. कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष आशीष कुमार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पूर्वी भाग (नालंदा) का छात्र जदयू अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. यह घोषणा छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम द्वारा जारी सूची में की गई.
बिहारशरीफ. हिलसा निवासी एवं एस.यू. कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष आशीष कुमार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पूर्वी भाग (नालंदा) का छात्र जदयू अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. यह घोषणा छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम द्वारा जारी सूची में की गई. मनोयन के उपरांत नालंदा छात्र जदयू द्वारा जिला जदयू कार्यालय में पुष्पगुच्छ व माला देकर उनका स्वागत किया गया. आशीष कुमार ने कहा कि वे 2018 से छात्र जदयू से जुड़े हैं और संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को मजबूती से निभाएंगे. उन्होंने कॉलेज स्तर पर सदस्यता अभियान और छात्र कल्याण योजनाओं को पहुंचाने की बात कही. उन्होंने सरकार द्वारा चल रही योजनाओं जैसे छात्रावास, छात्रवृत्ति, राशन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, नर्सिंग कॉलेज की सराहना की. आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायकगण एवं संगठन के सभी नेताओं का धन्यवाद दिया. बधाई देने वालों में मो. अरशद, धनंजय देव, संजीत यादव, किशोर कुणाल, आदित्य कुमार उर्फ डब्लू, संजीव महतो, अंकित कुमार, अर्णव आर्या, सन्नी कुमार, उमाकांत पासवान, राहुल कुशवाहा, संजीत पासवान, अंकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
