करेंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत

राजगीर थाना क्षेत्र के बक्सू गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार कुमार मांझी की 12 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी सुबह गांव से बाहर शौच के लिए गई थी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 22, 2025 9:18 PM

राजगीर. राजगीर थाना क्षेत्र के बक्सू गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार कुमार मांझी की 12 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी सुबह गांव से बाहर शौच के लिए गई थी. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के संपर्क में आते ही बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी. इस घटना के बाद परिवार में और पूरे गांव में मातम पसर गया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर बचाव का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मासूम की असमय मौत से परिजन बदहवास हैं. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है