शेखपुरा को अव्वल रखने के लिए जारी रहेगा संघर्ष : विजय सम्राट
राजद विधायक विजय सम्राट ने कहा की स्थानीय मुद्दा विधान सभा में उठाने एवं विकास योजनाओं में शेखपुरा की भागीदारी गौरव पूर्ण रहा है.
अरियरी. राजद विधायक विजय सम्राट ने कहा की स्थानीय मुद्दा विधान सभा में उठाने एवं विकास योजनाओं में शेखपुरा की भागीदारी गौरव पूर्ण रहा है. सोमवार को विधायक ने विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास समरोह को संबोधित करते हुए कई दावे किये. विधायक ने कहा की पांच साल के सेवा काल में सत्ता और विपक्ष में रहकर भी सकारात्मक राजनीति करते हुए शेखपुरा के विकास में मजबूत भागीदारी दिलाने का काम किया. आम आवाम एवं युवाओं के लिए आने वाले समय में भी सकारात्मक पहल और लड़ाई जारी रहेगी. सोमवार को विभिन्न योजनाओं में अरियरी प्रखंड के चोरवर गांव के समीप महुली से पकरीवरावां को जोड़ने वाली सड़क योजना का राजद विधायक विजय सम्राट ने शिलान्यास किया. लगभग 71 लाख की लागत से बनने वाली यह 0.700 किमी लंबी सड़क दो गांवों को जोड़ सकेगा. इसके अलावे विधायक ने चमनिया-डलहर रोड एवं रंका-उसरी रोड का भी शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. उन्होंने मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को फिर से सत्ता में लाने की अपील करते हुए युवाओं को रोजगार और विकास का भरोसा दिलाया. इस मौके पर शेखपुरा नप के पूर्व नगर अध्यक्ष गंगा कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह, एस के टी पी एल के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गोप, जेवीएम के संतोष यादव, पूर्व मुखिया नागमणि राय, राजद नेता सोनू साव, मुखिया प्रतिनिधि मो.सरफराज सहित सैकड़ों ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
