विडियोग्राफी के साथ खुलेगा स्ट्रांग रूम का ताला
जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा और बरबीघा के कुल 3 लाख 6878 मतदाताओं के वोट की गिनती के लिए सुबह सात बजे चुनाव आयोग के द्वारा तैनात प्रेक्षकों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, निर्वाची पदाधिकारी और प्रत्याशी के उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा.
शेखपुरा. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा और बरबीघा के कुल 3 लाख 6878 मतदाताओं के वोट की गिनती के लिए सुबह सात बजे चुनाव आयोग के द्वारा तैनात प्रेक्षकों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, निर्वाची पदाधिकारी और प्रत्याशी के उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा. चुनाव और मतगणना की पूरी पारदर्शिता को लेकर इस प्रक्रिया का पूरी तरह वीडियोग्राफी कराई जाएगी. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के 18 इसमें से शेखपुरा और बरबीघा में दोनों में 9-9 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला किया जायेगा. मतगणना का कार्य सवेरे 8 बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाए गए दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग हाल में शुरू कर दिया जाएगा. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में जहां 307 मतदान केंद्र पर वोट डाले गए थे. वहीं बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केदो की संख्या 275 है. अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक चक्र में 14 मतदान केंद्रों के इवीएम और वीवीपैट को स्ट्रांग रूम से बाहर कर उसकी गिनती के लिए हाल में लाया जाएगा. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतगणना का कार्य 22 चक्र तक चलने की संभावना है. जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में यह काम 20 चक्र में पूरा हो जाने की संभावना है. औरैया और काशीबीघा से शुरू होगा गणना शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना का काम घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र के औरैया मतदान केंद्र से शुरू होगा. जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र का मतगणना काशीबीघा गांव स्थित मतदान केंद्र से शुरू होगा. चुनाव आयोग द्वारा 6 अक्टूबर को किए गए मतदान की घोषणा के बाद से ही प्रत्याशियों के साथ-साथ आम मतदाताओं में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर गहमागहमी बनी रही. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में जहां दोनों गठबंधन एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधे आमने-सामने की टक्कर बताई जा रही है. वही, बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में इस बार दोनों गठबंधन के प्रत्याशियों का खेल बिगड़ने में बागी के रूप में निर्दलीय सुदर्शन कुमार की चर्चा भी जोर-शोर से की जा रही है. बरबीघा में मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा है.इसका निर्णय मतों की गिनती के बाद ही होगी. लाउडस्पीकर से दी जाएगी मतगणना की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा मतगणना को लेकर सभी सुरक्षा के उपाय के साथ-साथ आम लोगों के सुविधा की व्यवस्था की है. मतगणना के प्रत्येक चरण की जानकारी आम जनता को सीधे पहुंचने को लेकर मतगणना केंद्र से बहुत दूर तक लाउडस्पीकर लगाए गए हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित बनाए गए मतगणना केंद्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र से सभी लोगों को मतगणना के परिणाम की जानकारी देने की व्यवस्था के साथ-साथ वीआईपी रोड में भी ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा मतगणना की पल-पल की जानकारी आम जनता चुनाव आयोग के वेबसाइट पर भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही बिहार निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट पर भी मतगणना के पल-पल के आंकड़े लोड किए जाने की व्यवस्था है. इसके अलावे सभी टीवी, रेडियो और यूट्यूब चैनल के साथ साथ प्रिंट मीडिया यानी अखबारो द्वारा भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मध्यम से लोगो को मतगणना के पल-पल की जानकारी देने की व्यवस्था कर रखी है. 306878 मतदाताओं ने किया है वोट शेखपुरा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा और बरबीघा में कुल 494054 मतदाताओं में से 306878 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिसमें 157189 पुरुष और 149687 महिला मतदाता और दो ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. यह कुल मतदान का 61.99 प्रतिशत बताया गया है. जिले में कुल 269440 पुरुष और 2 लाख 34610 महिला मतदाता के साथ-साथ चार ट्रांसजेंडर मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 61.95 प्रतिशत कुल मतदान किया गया. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 62964 वोट डाले गए. जिसमें 82,966 पुरुष मतदाता और 79,997 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. एक ट्रांसजेंडर ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,62,495 है, जिन्हें मतदान करना था. इसमें से 137919 पुरुष और 124574 महिला के साथ दो ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. वहीं बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 62.03 प्रतिशत मतदाता ने वोट डाला. जिसमें 63.2प्रतिशत महिला और 60.97 प्रतिशत पुरुष का प्रतिशत शामिल है. 6 नवंबर को संपादित शांतिपूर्ण मतदान में बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,43,914 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 74,223 पुरुष और 69,690 महिला मतदाता और एक ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है. जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 31 हजार 559 मतदाताओं में से 1,21,521 पुरुष और 1,10,0 36 महिला मतदाता के साथ दो ट्रांसजेंडर मतदाता को मतदान करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
