एलइडी लाइटों से जगमग होगी सड़के

पावापुरी की सड़कें जल्द जगमग होने वाली हैं. नगर पंचायत पावापुरी को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत स्ट्रीट लाइट का तोहफा मिला है, जिसका शुभारंभ रविवार को किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 28, 2025 9:51 PM

बिहारशरीफ. पावापुरी की सड़कें जल्द जगमग होने वाली हैं. नगर पंचायत पावापुरी को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत स्ट्रीट लाइट का तोहफा मिला है, जिसका शुभारंभ रविवार को किया गया. इस कार्य की कुल लागत 26.65 लाख रुपये है. कार्यक्रम का शुभारंभ राजगीर विधायक कौशल किशोर ने पावापुरी चौक, पुल के नीचे आयोजित समारोह में किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट लगने से नगर की सड़कें रोशन होंगी और आमजन को रात के समय सुविधा एवं सुरक्षा दोनों मिलेगी. संवेदक पीयूष सिंह ने इस योजना की अनुशंसा के लिए स्थानीय विधायक का धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि संबंधित कार्य के लिए निर्दिष्ट खंभों और लाइटों का ऑर्डर कोलकाता की एक कंपनी को दिया जा चुका है. यह कार्य जिले के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी पीयूष सिंह की कंपनी हलधर कंस्ट्रशन द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर नगर पंचायत पावापुरी के मुख्य पार्षद रवि शंकर और उपमुख्य पार्षद संजीव प्रसाद सिंह, भाजपा की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंद्रकांता सिन्हा, पावा के पूर्व मुखिया रामनंदन सिंह, गिरियक प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुनील कुमार, समाजसेवी सोनू महतो, सिलाव जिला परिषद बिगुल सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू नेता विजय कुमार, समाजसेवी कुनाल कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम का स्वागत किया और इसे नगर पंचायत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है