सूबे को मिलेंगे 24 अक्टूबर को 24 नये डीएसपी

शहर के बिहार पुलिस अकादमी में शुक्रवार 24 अक्टूबर को 68वीं बैच के प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया जाएगा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 22, 2025 8:43 PM

राजगीर. शहर के बिहार पुलिस अकादमी में शुक्रवार 24 अक्टूबर को 68वीं बैच के प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर अकादमी परिसर में विशेष परेड और औपचारिक दीक्षांत कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इस बैच के कुल 24 परिक्ष्यमान डीएसपी दीक्षांत समारोह में पासिंग आउट करेंगे. इसके साथ ही बिहार को 24 अक्टूबर को 24 नये डीएसपी मिल जायेंगे. प्रशिक्षण के सफल समापन पर उन्हें औपचारिक रूप से सेवा में सम्मिलित किया जाएगा. समारोह के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा अनुशासन, परेड कौशल और प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए व्यावहारिक ज्ञान का प्रदर्शन किया जाएगा. इस बार विधानसभा चुनाव की व्यस्तता को देखते हुए राज्य मुख्यालय से कोई वरिष्ठ अधिकारी या मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं. समारोह की मुख्य अतिथि बिहार पुलिस अकादमी की निदेशक एडीजी आर. मलर विली होंगी, जो प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई देने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करेंगी. इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को निदेशक द्वारा अलंकृत भी किया जायेगा. दीक्षांत परेड में अकादमी के वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और प्रशिक्षुओं के परिजनों की उपस्थिति रहेगी. सहायक निदेशक अजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से न केवल प्रशिक्षण की गुणवत्ता प्रदर्शित होगी, बल्कि भावी पुलिस अधिकारियों को सेवा भावना, अनुशासन और जनसुरक्षा के प्रति अपने दायित्वों की याद भी दिलाई जाएगी. राजगीर के इस पुलिस अकादमी में हर वर्ष की तरह इस बार भी यह समारोह अनुशासन, परंपरा और गौरव के साथ संपन्न होगा, जो बिहार पुलिस के नए अधिकारियों के करियर की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है