73 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर धराया
उत्पाद थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के शेखोपुरसराय गांव स्थित एक घर की बाड़ी का जमीन खोदकर छिपा कर रखे गए 73 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.
शेखपुरा. उत्पाद थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के शेखोपुरसराय गांव स्थित एक घर की बाड़ी का जमीन खोदकर छिपा कर रखे गए 73 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. छापामार दस्ते ने मौके पर शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान शेखोपुरसराय गांव निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. छापामारी का नेतृत्व उत्पाद थानाध्यक्ष मो इमरान ने किया. छापामार दस्ते में उत्पाद दारोगा प्रीति कुमारी और निशा कुमारी के साथ बड़ी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे. इस बाबत उत्पाद थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पिछले कई माह से विदेशी शराब का कारोबार कर रहा था. उत्पाद पुलिस को शिकायत मिली कि गिरफ्तार युवक अपने घर में विदेशी शराब की बड़ी खेप छुपा कर रखा है. गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर और बाड़ी की तलाशी ली गई. उन्होंने कहा कि जमीन के नीचे छुपाकर रखा गया लगभग 52 लीटर विदेशी शराब कई ब्रांड का है. जिसमें रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू और मैजिक मुंबमेट शामिल है॰ बरामद शराब की खेप को जब्त कर तस्कर के विरुद्ध स्थानीय उत्पाद थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया. उधर उत्पाद थाना पुलिस ने मेहूस थाना क्षेत्र के माफो गांव में छापामारी कर एक महिला शराब कारोबारी को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला बनारसी चौधरी की बहू बताई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
