विभिन्न थाने में जब्त शराब को किया गया विनष्ट
पुराने डीएसपी कार्यालय हिलसा के समीप हिलसा अनुमंडल के थाने में विभिन्न कांडों में जप्त किये गए शराब को शनिवार की शाम वरीय पदाधिकारियों की निगरानी में विनष्ट किया गया. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से बरामद हुए 835 लीटर शराब नष्ट किया गया.
हिलसा. पुराने डीएसपी कार्यालय हिलसा के समीप हिलसा अनुमंडल के थाने में विभिन्न कांडों में जप्त किये गए शराब को शनिवार की शाम वरीय पदाधिकारियों की निगरानी में विनष्ट किया गया. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से बरामद हुए 835 लीटर शराब नष्ट किया गया. उत्पात थाना के पुलिस पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे छापामारी अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 740.200 लीटर देशी शराब एवं 95.570 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया था जिसमे हिलसा उत्पात थाना से 341 लीटर देशी एवं 84.695 लीटर विदेशी, हिलसा थाना से देशी 47.600 लीटर ,तेल्हाड़ा से 103 लीटर देशी, वही कराय परसुराय से 92.55 लीटर देशी , एकंगरसराय से 7.800 लीटर देशी, औगारी से 6.750 लीटर देशी, चिकसौरा से 3.750 लीटर देशी, परवलपुर से 16.300 लीटर देशी, थरथरी से 5.000 लीटर देशी, खुदागंज से 11 लीटर देशी, इस्लामपुर से 90.500 लीटर देशी एवं 10.875, चंडी से 6.500 लीटर देशी जप्त शराब को हिलसा में पुराने डीएसपी कार्यालय के समीप में गड्ढे खोदकर बुलडोजर से नष्ट किया किया गया है. डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे अनुमंडल में शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाया जा रहा सघन छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस मौके पर सीओ मो. इकबाल अहमद सहित सभी थाने के कांड से सम्बंधित आईओ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
