प्राधिकार के सचिव ने जेल का किया निरीक्षण
विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील प्रसाद ने शुक्रवार को जेल का औचक निरीक्षण किया वहां पहुंचकर उन्होंने जेल के सभी व्यवस्थाओं का बारीक निरीक्षण किया.
शेखपुरा. विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील प्रसाद ने शुक्रवार को जेल का औचक निरीक्षण किया वहां पहुंचकर उन्होंने जेल के सभी व्यवस्थाओं का बारीक निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर उपस्थित जेल प्रशासन के अधिकारियों को कई प्रकार के निर्देश दिए. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि प्राधिकार के सचिव ने जेल के सभी वार्ड के साथ-साथ महिला वार्ड का निरीक्षण किया. जेल में अभी 16 महिला बंदी है. उन्होंने इस संबंध में जेल अधीक्षक से उनके स्वास्थ्य आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली. बताया गया की जेल के अंदर किसी भी बंदी को किसी प्रकार के गंभीर बीमारी नहीं है. साथ ही जेल में बंद सभी बंदियों को वकील की सुविधा प्राप्त है. उन्होंने बताया कि जेल में बंद लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मुफ्त में वकील की सुविधा उपलब्ध कराने का काम भी करता है. इसके अलावा उनके सभी प्रकार की सुविधा का लगातार निरीक्षण करने का काम भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किया जाता है. इस मौके पर जेल अधीक्षक लाल बहादुर सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को जेल के सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई. जेल के अंदर भोजन के अलावे अस्पताल डॉक्टरों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दी गई. सचिव ने जेल प्रशासन को ताजा भोजन और शुद्ध जल उपलब्ध कराने के साथ-साथ जेल के अंदर साफ सफाई का भी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
