गोनावां में स्वच्छता परिसर का लोकार्पण
हरनौत प्रखंड के गोनावां पंचायत में शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के सीबी एंड आईसी के जिला सलाहकार रोहित कुमार, गोनावां पंचायत के मुखिया अमरेश उपाध्याय समेत अन्य के द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर ( सामूदायिक शौचालय ) का लोकार्पण किया गया.
बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड के गोनावां पंचायत में शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के सीबी एंड आईसी के जिला सलाहकार रोहित कुमार, गोनावां पंचायत के मुखिया अमरेश उपाध्याय समेत अन्य के द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर ( सामूदायिक शौचालय ) का लोकार्पण किया गया. यह परिसर वार्ड संख्या दो के महादलित टोला में बना है. वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान(एलबीएसएम ) के प्रखंड सम्वयनक (बीसी) प्रियदर्शनी ने बताया कि यह 1.80 लाख की लागत से बना है. इसमें एक ही भवन में दो-दो महिला-पुरूष जबकि एक दिव्यांग के लिए शौचालय का चैंबर है. कुल पांच यूनिट शौचालय का निर्माण होने से ग्रामीणों को सहूलियत होगी. फीता काट कर सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण करने के बाद जिला सलाहकार श्री कुमार व मुखिया श्री उपाध्याय ने समीप के लोगों को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
