सैनिक स्कूल नालंदा ने जीता प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री ट्राफी
नानन्द स्थित सैनिक स्कूल नालंदा ने इतिहास रचते हुए 08 अप्रैल 2025 को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए देश के सभी तैंतीस सैनिक स्कूलों में से सबसे अधिक कैडेट राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में भेजने के लिए प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री ट्रॉफी: 2023-24 से सम्मानित किया गया.
सिलाव. नानन्द स्थित सैनिक स्कूल नालंदा ने इतिहास रचते हुए 08 अप्रैल 2025 को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए देश के सभी तैंतीस सैनिक स्कूलों में से सबसे अधिक कैडेट राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में भेजने के लिए प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री ट्रॉफी: 2023-24 से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी दस साल के अंतराल के बाद विधालय को मिली है. सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्राचार्य सम्मेलन के दौरान भारत सरकार के माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ द्वारा ट्रॉफी और उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान की गयी. उक्त सम्मेलन का आयोजन विगत 08-09 अप्रैल 2025 को सैनिक स्कूल तिलैया में किया गया था. बता दें कि सैनिक स्कूल नालंदा ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में सबसे अधिक संख्या में सैन्य छात्रों को भेजकर भारतीय सशस्त्र बलों के भावी अधिकारियों के रूप में आकार देने में एक अग्रणी संस्थान के रूप में अपनी सार्थकता को प्रमाणित किया है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के आठ उत्कृष्ट कैडेट, जिसमे अतुल तिवारी, आकाश कुमार, कुशाग्र उज्जैन, शिवम कुमार, अमित कुमार, आर्यन उत्कर्ष, सिद्धार्थ राय और आदित्य राज ने पूरे बिहार राज्य और स्कूल को गौरवान्वित किया. इनके अलावा पिछले शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दो और सैन्य छात्र, कैडेट रोहित सिंह और कैडेट धमराज आर्य भी चयनित हुए। उल्लेखनीय है कि 15 वर्षों की छोटी सी अवधि में स्कूल के कुल 156 कैडेट विभिन्न रक्षा अकादमियों में चुने जा चुके हैं. प्राचार्य ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरे स्कूल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह सफलता हमारे कैडेटों के अथक समर्पण और कड़ी मेहनत, हमारे प्रतिबद्ध कर्मचारियों के निरंतर प्रयासों और माता-पिता के अपार समर्थन का परिणाम है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार शैक्षणिक प्रशिक्षण में सैनिक स्कूल नालंदा की निरंतर उत्कृष्टता और सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए युवा कैडेटों को तैयार करने के मिशन के प्रति समर्पण का प्रमाण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
