ग्रामीण विकास मंत्री ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को प्रखंड के लोदीपुर व गोरौर पंचायत के विभिन्न गांवों में 27 लाख से बनी विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 6, 2025 9:14 PM

राजगीर. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को प्रखंड के लोदीपुर व गोरौर पंचायत के विभिन्न गांवों में 27 लाख से बनी विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. लोदीपुर के करमूबिगहा में कुलदीप यादव के घर से मेन रोड तक 9 लाख 74 हजार 700 रुपये से बनी ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई, आंगनबाड़ी से वरन यादव के घर होते हुए नदी तक 7 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनी ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई और 6 लाख रुपये की लागत से बनी ईंट सोलिंग के साथ ही कटारी गांव में 3 लाख 75 हजार रुपये की लागत से किसान भवन का विशेष मरम्मती कार्य का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उनके साथ सांसद कौशलेन्द्र कुमार भी शामिल रहे. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब तक गांवों का विकास नहीं होगा, देश का विकास नहीं हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांवों को स्मार्ट बनाने में लगे हैं. अब गांव के लोगों को भी शहरों के लोगों के जैसी सुविधाएं मिल रही है.मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से हर घर नल से जल, हर घर बिजली, हर घर में शौचालय, पक्की नाली एवं गली का निर्माण कराया गया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर वर्ग व समाज के लोगों का विकास हुआ है. शिक्षा व स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. सूबे में सड़कों का जाल बिछाया गया है. आने वाली विधान सभा चुनाव में एक बार फिर से लोगों को नीतीश कुमार पर ही पूरा भरोसा है. नीतीश कुमार ने महिलाओं को पंचायती राज से लेकर नौकरी में आरक्षण देकर उनका सम्मान को बढ़ाया है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में समाज का नेतृत्व कर रही हैं. जीविका से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं. अपने परिवार का बेहतर पालन-पोषण कर रही हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार ने छात्रों को पढ़ने के लिए कई तरह की योजनाओं को चलाया है. छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. किसानों को बेहतर खेती के लिए प्रशिक्षण दी जाती है. साथ ही अनुदानित दर पर किसानों को बीज, खाद व खेती के औजार भी उपलब्ध कराये जाते हैं. समय-समय पर वैज्ञानिकों के द्वारा उन्हें बेहतर उपज के गुर भी सिखाये जाते हैं. सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार पर ही लोगों का भरोसा है. उनके नेतृत्व में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिला है. अब यहां पर गोवा से भी अधिक पर्यटक आते हैं. बौद्ध सर्किटों का भी विकास किया गया है. इसके अलावा पर्यटन स्थलों को विकसीत करने का काम किया गया है. इस मौके पर जयराम सिंह, मुन्ना कुमार, अलेन्द्र कुमार सिन्हा, श्याम नारायण प्रसाद, अजय कुमार, दयानंद प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है