रोटरी स्माइल माइंडस की हुई शुरुआत
जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय संत मैरीस इंग्लिश स्कूल में बुधवार से रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के तत्वावधान में रोटरी स्माइल माइंडस कार्यक्रम के विधिवत शुरुआत की गई.
बरबीघा. जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय संत मैरीस इंग्लिश स्कूल में बुधवार से रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के तत्वावधान में रोटरी स्माइल माइंडस कार्यक्रम के विधिवत शुरुआत की गई. रोटेरियन सह संस्था के नए अध्यक्ष प्रिंस पी. जे. की अध्यक्षता और रोटेरियन सह सचिव संजय कुमार के देखरेख में प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर रामाश्रय प्रसाद सिंह के सहयोग से इस ड्रीम कम सिग्नेचर प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई.इस मौके पर जोन दस के अस्सिटेंट गवर्नर रोटेरियन डॉक्टर अजीत कुमार सिंह भी मौजूद रहे.उन्होंने भी बच्चों और अभिभावकों को संबोधित किया.रोटरी के अभिभावक रोटेरियन प्रोफेसर रमाकांत बाबू की उपस्थिति भी सराहनीय रहा.साथ में क्लब के ईमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट सचिन कुमार गुड्डू जी मौजूद रहे. साथ में रोटेरियन दीपक कुमार कौशिक, रोटेरियन उमेश भदानी, रोटेरियन सुरेंद्र कुमार, इस सत्र के ट्रेजरियर रोटेरियन शंभू मंडल जी, रोटेरियन अभीष् कुमार, रोटेरियन ज्योतिष कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम के तहत बुधवार स्पॉट एडमिशन के तहत 90 बच्चों का एडमिशन किया गया जिसका क्लास कल से शुरू होगा.शुरुआत में सभी बच्चो का इंटरेक्ट क्लब के द्वारा चंदन और रोड़ी लगा बच्चों का स्वागत किया गया.रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के मेंबर्स के द्वारा सभी बच्चों को किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल के साथ साथ ड्रेस भी भविष्य में उपलब्ध करने की बात पर सहमति बनी है.गौरलतब हो कि इस बार रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल के द्वारा समाज के गरीब और निरसहाय बच्चों को प्रत्येक दिन संध्या में 2 घंटे मुक्त शिक्षा देने का अभियान रोटरी स्माइल माइंडस कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
