बदमाशों ने घर से की 25 लाख के सामान की चोरी

दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले में हथियारबंद अपराधियों ने शिक्षक के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 5, 2025 9:59 PM

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले में हथियारबंद अपराधियों ने शिक्षक के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना शिक्षक मनोज कुमार के घर में हुई है. हालांकि पूरा परिवार घर में ही सोया हुआ था लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. घटना के संबंध में पीड़ित शिक्षक ने बताया कि शनिवार की रात 3 बजे के करीब हथियार बंद बदमाशों ने घर मे घुसकर चोरी की. बदमाश घर के पीछे खिड़की में लगे ग्रिल के स्क्रू को खोलकर अंदर कमरे में घुसे और गोदरेज को मास्टर चाबी से खोलकर करीब 20 से 25 लाख के जेवरात और 20 हजार नगद चुरा ले गया. चोरी के दौरान कुछ आवाज भी हुई थी लेकिन ऐसा लगा था की किचन में बिल्ली घुसी हुई है. सुबह उठकर जब कमरे में गया तो देखा कि गोदरेज खुला हुआ है और उसमें रखा आभूषण और नकद रुपए गायब है.

बेटी की शादी के लिए रखा था गहना

मनोज कुमार ने बताया कि 2 साल पहले बेटे की शादी हुई थी. इसलिए घर में बहू का गहना रखा हुआ था. साथ ही बेटी की शादी की भी तैयारी चल रही है जिसे लेकर जेवरात की खरीदारी कर घर मे आभूषण रखा गया था. पीड़ित ने बताया की बेटी एसेंचर कंपनी में वर्क फ्रॉम होम काम कर रही है. जिस कमरे में चोरी हुई है उसी कमरे में बेटी सोया करती थी. हालांकि वह पिछले 5 दिनों से मकान की पहली मंजिल पर सो रही थी.जिस कारण से कमरा बंद था.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

हथियारबंद बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि हाफ पैंट और शर्ट-टीशर्ट पहने और मुंह को गमछा से ढककर हथियारबंद अपराधी एक-एक कर घर से बाहर निकल कर सड़क की ओर जा रहे हैं. पीड़ित परिवार ने कहा कि अगर चोरी की घटना के वक्त परिवार के किसी सदस्य की नींद खुलती तो कुछ भी अप्रिय घटना हो सकती थी. क्योंकि बदमाश हर-वे हथियार से लैस थे. रोक-टोक करने पर परिवार के सदस्य की जान भी जा सकती थी.

रात्रि गश्ती पर लोगों ने उठाया सवाल

मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य सड़क पर यदा कदा तो मोहल्ले में पुलिस गश्त नदारद रहती है. जिसकी वजह से बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. इस मामले में दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. सीसीटीवी में दिख रहे बदमाशों की पहचान में पुलिस जुट गई है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है