जिले के निबंधन विभाग ने 1.60 अरब से अधिक की राजस्व वसूली की
जिले के निबंधन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 160 करोड़ से अधिक रुपये की राजस्व वसूली की है. बिहारशरीफ निबंधन कार्यालय ने इस अवधि में 80 करोड़ 96 लाख 71 हजार 694 रुपये की प्राप्ति दर्ज की, जो निर्धारित लक्ष्य से 3.55 प्रतिशत अधिक है.
बिहारशरीफ. जिले के निबंधन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 160 करोड़ से अधिक रुपये की राजस्व वसूली की है. बिहारशरीफ निबंधन कार्यालय ने इस अवधि में 80 करोड़ 96 लाख 71 हजार 694 रुपये की प्राप्ति दर्ज की, जो निर्धारित लक्ष्य से 3.55 प्रतिशत अधिक है. जिले के निबंधन कार्यालय में कुल 1 अरब 60 करोड़ 46 लाख 60 हजार 638 रुपये (लक्ष्य का 95.25 प्रतिशत) का राजस्व वसूली हुई है. इनमें बिहारशरीफ निबंधन कार्यालय ने 80.96 करोड़ (लक्ष्य से 3.55 प्रतिशत अधिक) राजस्व वसूली की है. इसके बाद राजगीर निबंधन कार्यालय में लक्ष्य से 0.95 प्रतिशत अधिक वसूली की है. वहीं हिलसा निबंधन कार्यालय में केवल 77.27 प्रतिशत लक्ष्य ही प्राप्त हो सका. जिला प्रशासन को जमीन निबंधन से सबसे अधिक राजस्व प्राप्त हो रहा है. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के आसपास जमीन में निवेशकों की गहरी दिलचस्पी देखी गई है. वहीं, पर्यटन केंद्र राजगीर में भी देश-विदेश के खरीदारों ने जमीन खरीदने में रुचि दिखाई है. इसलिए बिहारशरीफ और राजगीर में जमीन खरीद -बिक्री की संख्या में साल-दर-साल बढ़ोतरी हो रही है. वहीं हिलसा निबंधन में लक्ष्य के मुकाबले केवल 77.27 प्रतिशत राजस्व ही जुटाया जा सका, जिसके कारणों की जांच की जा रही है. यह आंकड़ा जिला अवर निबंधन कार्यालय से जारी रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई है. इस उपलब्धि से जिले के विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। प्रशासन का कहना है कि आगामी वर्ष में और बेहतर परिणाम के लिए रणनीति बनाई जा रही है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
