तकनीकी कारणों से राजगीर का केबिन रोपवे बंद रहेगा
सैलानियों का आकर्षण राजगीर का केविन रोपवे तकनीकी कारणों से नौ अप्रैल से चार-पांच दिनों तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. रोपवे प्रबंधक दीपक कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि केविन रोपवे सेवा का संचालन आगामी कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है.
राजगीर. सैलानियों का आकर्षण राजगीर का केविन रोपवे तकनीकी कारणों से नौ अप्रैल से चार-पांच दिनों तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. रोपवे प्रबंधक दीपक कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि केविन रोपवे सेवा का संचालन आगामी कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है. 09 अप्रैल 2025 से लेकर अगले चार- पांच दिनों तक रोपवे का उपयोग पर्यटकों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और रोपवे प्रणाली के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुये लिया गया है. उन्होंने बताया कि रोपवे अत्यंत संवेदनशील और तकनीकी ढांचे पर आधारित परिवहन प्रणाली है. इसका समय-समय पर जाँच और रखरखाव आवश्यक होता है. किसी भी संभावित तकनीकी खराबी को दूर करने, उपकरणों की मरम्मत और सिस्टम के संपूर्ण परीक्षण हेतु यह अस्थायी बंद किया जाता है. यह प्रक्रिया रोपवे के सुरक्षित और भरोसेमंद संचालन को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है. रोपवे मैनेजर ने पर्यटकों से अनुरोध है कि वे वैकल्पिक साधनों का उपयोग करें. किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पुनः निर्धारित करें. रोपवे प्रशासन पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक सूचना बोर्ड, वेबसाइट तथा हेल्पलाइन के माध्यम से नियमित अपडेट प्रदान करता रहेगा. दीपक कुमार ने स्वीकार किया है कि यह अस्थायी रोक पर्यटकों के अनुभव को प्रभावित कर सकती है. लेकिन यह उनकी सुरक्षा और भविष्य में बेहतर सेवा सुनिश्चित करने हेतु कदम उठाया गया है. रोपवे मैनेजर ने कहा कि रोपवे संचालन शीघ्र आरंभ किया जायेगा। इसकी पुष्टि जल्द ही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
