निजी विद्यालय संघ ने डीइओ को किया सम्मानित

जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में सोमवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने नए पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद तनवीर आलम को बुके एवं अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 7, 2025 9:29 PM

शेखपुरा.जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में सोमवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने नए पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद तनवीर आलम को बुके एवं अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष रंजन, संघ के कोषाध्यक्ष शंकर दयाल,सचिव सह एक्सीलेंस कॉन्वेंट स्कूल के संचालक पिंकेश आनंद, वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य व आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार, अरविंद कुमार, कविता कुमारी सहित अन्य सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ मिलकर यू डाइस ज्ञानदीप और ई शिक्षाकोष पर चर्चा की गई.इसके साथ ही शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान पर भी विस्तार रूप से चर्चा की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है