मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर लिया जायजा

स्थानीय प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि संभावित चुनावी सभा लेकर गुरुवार को एसडीएम व डीएसपी ने बिंद हाईस्कूल खेल मैदान परिसर का जायजा लिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 23, 2025 8:54 PM

बिंद. स्थानीय प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि संभावित चुनावी सभा लेकर गुरुवार को एसडीएम व डीएसपी ने बिंद हाईस्कूल खेल मैदान परिसर का जायजा लिया. एसडीओ नितिन बैभव काजले व डीएसपी नूरूल हक ने खेल परिसर का बारिकि से जांच किया. अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. हालाकि अधिकारियों ने मुख्यमंत्री कि यात्रा कब व किस दिन होगी इसकी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दिया. जबकि लोगों में चर्चा है कि संभवतः छठ के बाद 29 अक्टूबर की आने की बात कह रहें हैं. मौके पर पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह पूर्व मुखिया योगेन्द्र प्रसाद, जदयू कार्यकर्ता महेश प्रसाद, राकेश कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है