शहर के संयुक्त श्रम भवन कैंपस में नियोजन मेला आज
शहर के सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित संयुक्त श्रम भवन कैँपस में सोमवार को नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला लगाया जा रहा है.
बिहारशरीफ. शहर के सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित संयुक्त श्रम भवन कैँपस में सोमवार को नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला लगाया जा रहा है. जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस नियोजन मेला में विभिन्न सेक्टर में कार्य करने वाली नौ कंपनियां भाग ले रही है. मेले की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस मेले में पहुंचे बेरोजगार युवक व युवती अपने काबिलियत के अनुसार निजी कंपनियों में रोजगार पा सकते हैं. मेले में विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अपना काउंटर खोला जायेगा. उन्होंने बताया कि इन कंपनियों में रिटेल, हेल्थ केयर, एकांउटिंग, डिलेवरी सर्विसेज, हॉस्पिटलिटी व सिक्यूरिटी सविैसेज आदि क्षेत्रों में तकरीबन 2500 खाली सीटों पर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. जिन कंपनियों की भागीदारी इस मेले में हो रही है, उसमें एमआरफ, होटल ममता इंटरनेशनल , लिनेवो ग्रुप ऑफ कंपनीज , ग्रीन मैक्स सिस्टम ,अरबन इंफोसॉफ्ट ,निमसन हर्बल ,हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन , क्यूज कॉर्प लिमिटेड ,टाटा मोटर्स व टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
