पेट्रोल पंप कर्मियों को आग से बचाव की दी जानकारी
बुधवार को हिलसा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने पहुंचकर संचालक एवं कर्मियों को प्रशिक्षण एवं आग से बचाव के तरीका बताया गया.
हिलसा (नालंदा). बुधवार को हिलसा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने पहुंचकर संचालक एवं कर्मियों को प्रशिक्षण एवं आग से बचाव के तरीका बताया गया. अग्निशमन विभाग के अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी शम्भु कुमार सिंह के नेतृत्व में हिलसा अनुमंडल क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन पेट्रोल पंप पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान उन्होंने पंप की ऑडिट कर निर्देश दिया गया कि पेट्रोल पंप के सामने तख्ती पर फायर ब्रिगेड का नंबर एवं धूम्रपान निषेध लिखने के लिए बोर्ड लगाना अनिवार्य है. पेट्रोल पंप पर अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से ऑडिट किया गया और सुरक्षा के बारे में बताया गया की कैसे आग लगने पर फायर स्टीग्यूसर से आग बुझाए. उन्होंने कहा की पेट्रोल पंप के आस-पास बीड़ी सिगरेट या अन्य ज्वलनशील वस्तुओं को इस्तेमाल न करें और न करने दे एवं पेट्रोल पंप पर हमेशा बाल्टी में रेत भरकर रखे. पेट्रोल की आग को बुझाने के लिए फ़ोम या पाउडर का इस्तेमाल करें. पानी डालकर पेट्रोल की आग को बुझाने की कोशिश न करें. पानी से कम घना होने के कारण पेट्रोल पानी में तैरता है और आग और भी बढ़ जाती है. उनके द्वारा नियमावली की भी जानकारी पेट्रोल पंप संचालक को दी गई जिसमें टैंकर के द्वारा टंकी में तेल किस प्रकार डाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंप की ऑडिट की जा रही है और अग्नि सुरक्षा हेतु अग्निशमन यंत्र रखने की सलाह दी जा रही है ताकि कही भी आग की घटना घटने पर त्वरित कार्रवाई कर ली जाए और बड़ी घटना घटने से रोका जा सके. इस मौके पर दर्जनों अग्निशमन कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
