बिहारवासियों को एनडीए पर पूरा भरोसा
नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गुरुवार को छात्र नेताओं ने स्थानीय हरदेव चौक पर एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर छात्र जदयू के नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के फिर मुख्यमंत्री बनने से जिलेवासियों में काफी हर्ष का माहौल है.
बिहारशरीफ. नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गुरुवार को छात्र नेताओं ने स्थानीय हरदेव चौक पर एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर छात्र जदयू के नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के फिर मुख्यमंत्री बनने से जिलेवासियों में काफी हर्ष का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने पुनः श्रवण कुमार को मंत्री मंडल में शामिल किये जाने को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट किया. छात्र जदयू के सदस्यों ने कहा कि श्रवण कुमार हमेशा कार्यकर्ताओं के दु:ख- सुख में शामिल होते हैं तथा मान और सम्मान की हमेशा रक्षा करते हैं. छात्र– युवाओं के समर्थन से एनडीए को भारी जनादेश मिला. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जिला अध्यक्ष सन्नी पटेल और नगर अध्यक्ष संजीत यादव ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ताज़ा चुनाव परिणाम में नालन्दा जिले में एनडीए को मिली ज़बरदस्त सफलता चर्चा का विषय बना हुआ है. खासकर छात्र और युवा वर्ग ने इस बार खुलकर एनडीए के पक्ष में मतदान किया. छात्र और युवा नेताओं ने जनता का धन्यवाद किया . उन्होंने कहा कि बिहारवासी एवं जिलेवासी पुनः जनप्रिय नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपार स्नेह, प्यार और आशीर्वाद दिया .आज विकास के क्षेत्र में बिहार अग्रणी राज्य की भूमिका में हैं. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है जो देश में अद्वितीय है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के क्षेत्रों में अकल्पनीय परिवर्तन हुआ है. इस अवसर पर प्रवक्ता विकास वर्मा,आदित्य कुमार, सौरव यादव, पवन शर्मा सन्नी कुशवाहा, सतीश पटेल, अर्णव आर्या, संजीत महतो, रोहित महतो, विकाश कुमार, राजा कुमार, उमाकांत पासवान, मनीष कुमार, सन्नी महतो एवं अन्य छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
