घाटकुसुंभा. प्रखंड के डीहकुसुंभा पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है. इससे पहले घाटकोसुम्भा में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा रहा था. जिसका विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया गया था. अब इस मामले में बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने डीहकुसुंभा पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन निर्माण करने के स्थल का चयन कर लिया. जिससे अब पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर चल रहे खींचतान पर पूर्ण विराम लग गया है. इसके पहले भूमि चयन को लेकर डीहकुसुंभा पंचायत सरकार भवन यहां से दूर घाटकुसुंभा में बनने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई थी. वहां पंचायत सरकार भवन बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया था. लेकिन ग्रामीणों ने उस निर्माण कार्य को रुकवा दिया था जिसके बाद इस मामले में बढ़ गए तनाव को देखते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने पंचायत का भ्रमण कर मामले को सुलझा दिया है. इस संबंध में बताया गया कि डीपीआरओ के साथ-साथ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, घाटकुसुंभा के अंचलाधिकारी विश्वास आनंद, डीह कुसुंभा पंचायत के मुखिया साधु चौधरी और गांव के गणमान्य लोगों के साथ पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए डीहकुसुंभा गांव में ही भूमि चिन्हित कर लिया गया. इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी और कर्मी की उपस्थिति थे. अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. पंचायत सरकार भवन में ही लोगों के सभी आवश्यक कार्य पंचायत मुख्यालय में संपादित हो सकेगा. सरकार के निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन को जिले के सभी पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण करने का टास्क मिला हुआ है. जिसके तहत निर्माण कार्य में उत्पन्न विवाद को दूर करते हुए मामले को सुलझाते हुए निर्माण कार्य का रास्ता प्रशस्त्र कर दिया गया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
