शुरू हुई पीपीयू की डिग्री पार्ट थर्ड की परीक्षा
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सत्र 2022- 25 की डिग्री पार्ट थर्ड (ऑनर्स) की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार से शुरू हो गई है.
बिहारशरीफ. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सत्र 2022- 25 की डिग्री पार्ट थर्ड (ऑनर्स) की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार से शुरू हो गई है. परीक्षा को लेकर जिले के अधिकांश परीक्षा केन्द्रों पर छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ रही . परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे पूर्वाहन से 1:00 बजे अपराह्न तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जा रही है. सोमवार को छात्र-छात्राओं की प्रथम पाली में साइंस तथा कॉमर्स की पांचवी पेपर की परीक्षा जबकि द्वितीय पाली में आर्ट्स सब्जेक्ट की पांचवे पेपर की परीक्षा ली गई. अधिकांश परीक्षा केन्द्रों पर द्वितीय पाली की परीक्षा में छात्र-छात्राओं की सर्वाधिक भीड़ -भाड रही . साइंस की तुलना में आर्ट्स सब्जेक्ट में छात्र-छात्राओं की संख्या काफी अधिक है. कई महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने बताया कि प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई. विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा की निगरानी के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. विश्वविद्यालय के द्वारा सोमवार को केमिस्ट्री ऑनर्स के छात्र छात्रों की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इसलिए अधिकांश परीक्षा केन्द्रों पर जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में केमिस्ट्री के परीक्षार्थी भी पहुंच गए थे. जिन्हें वापस लौटना पड़ा. सोमवार को होने वाली केमिस्ट्री की परीक्षा अब 02 मई को आयोजित की जाएगी. मंगलवार को होगी छठे पेपर की परीक्षा:- मंगलवार को डिग्री पार्ट थर्ड ऑनर्स के छात्र-छात्राओं को दोनों पालियों में छठे पेपर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर छुट्टी रहेगी. परीक्षार्थियों की सातवें पेपर की परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित होगी. आठवें पेपर की परीक्षा 02 मई को तथा 03 मई को जेनरल स्टडी सब्जेक्ट की परीक्षा ली जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
