बेलगाम स्कार्पियो ने बच्चे को कुचला, मौत

गुरुवार की सुबह बिहारशरीफ-एकंगरसराय मुख्य मार्ग के मई गांव के समीप एक स्कार्पियो ने स्कूल जा रहे एक किशोर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 26, 2025 10:48 PM

परबलपुर. गुरुवार की सुबह बिहारशरीफ-एकंगरसराय मुख्य मार्ग के मई गांव के समीप एक स्कार्पियो ने स्कूल जा रहे एक किशोर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. इस घटना के बाद असामाजिक तत्वों ने स्कॉर्पियो में आग लगा दिया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो वाहन तीव्र गति से परवलपुर की ओर से एकंगरसराय की तरफ जा रही थी. किशोर अपने एक भाई व एक बहन के साथ सड़क के बगल से स्कूल जा रहा था. इस दौरान तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने एक पोल को तोड़ते हुए बच्चे को कुचल दिया और बच्चे की मौत वही पर हो गया और स्कार्पियो खाई में जा गिरी.ईश्वर की कृपा रही कि इस हादसे में दो अन्य बच्चे को कुछ नहीं हुआ. मृतक किशोर की पहचान मई गांव के नीतीश यादव के 12 वर्षीय पुत्र जॉनसन के रूप में हुई है. किशोर मई पेट्रोल पंप के निकट स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में पढ़ता था. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने खाई में पलटी स्कॉर्पियो के ड्राइवर जो मई गांव का ही रहने वाला बताया जाता है, को पकड़कर बुरी तरह मारपीट कर स्कॉर्पियो में आग लगाकर सड़क को जाम कर दिया. इस घटना की खबर सुनकर पहुंची परवलपुर पुलिस ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर को ग्रामीणों के चंगुल से किसी तरह छुड़ाया और फायर ब्रिगेड वाहन को मंगाकर स्कॉर्पियो को आग से बचाने का प्रयास किया. हालांकि आग पर काबू पाने के पहले ही स्कॉर्पियो पूरी तरह जल गई थी. इस दौरान मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो लोग उनसे भी उलझ गए. पुलिस के साथ असामाजिक तत्व के लोगों की झड़प में परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह को भी चोटें आई. बावजूद स्कॉर्पियो के ड्राइवर को पुलिस ने असामाजिक तत्वों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए एकंगरसराय भेज दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी गोपाल कृष्णा के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों व परिजनों को समझा- बूझाकर जाम हटाने व सरकारी प्रावधान के अनुरूप पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देते दिखे. सड़क जाम करीब तीन घंटे रहने के दौरान दोनों और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई . इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासन व पुलिस के समझाने के बाद जाम को हटाया गया. घटनास्थल पर ही बीडीओ के द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये नगद व मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रूपये मृतक के परिजन को दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. डीएसपी गोपाल कृष्णा ने बताया कि स्कॉर्पियो में आग लगाने व बस सहित अन्य वाहन में तोड़फोड़ करने में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है