विधायक ने किया सड़क का उद्घाटन

शेखपुरा के पैगम्बरपुर गांव में 51 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क का विधायक द्वारा उद्घाटन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 27, 2025 9:48 PM

शेखपुरा. शेखपुरा के पैगम्बरपुर गांव में 51 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क का विधायक द्वारा उद्घाटन किया गया. इस दौरान शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने सड़क का उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर उनके द्वारा हर संभव कदम उठाए गए हैं .उन्होंने कहा कि नवनिर्मित सड़क से बड़ी तादाद में ग्रामीणों को इसका बेहतर लाभ मिल सकेगा. इस सड़क के बन जाने से अब पैगम्बरपुर से चेवाड़ा और लखीसराय तक का आवागमन न केवल सरल, बल्कि सुगम और सुरक्षित भी हो गया है.इससे पहले उद्घाटन समारोह में पहुंचे सम्राट एवं उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं का ग्रामीणों द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक सम्राट का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया.ग्रामीणों ने उन्हें बुके और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं. विधायक ने मंच से बड़ी संख्या में आई महिलाओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. महिलाओं की व्यापक भागीदारी ने समारोह को विशेष बना दिया, और कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी.अपने संबोधन में विधायक विजय सम्राट ने कहा कि वे शेखपुरा विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. यह सड़क केवल एक रास्ता नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है.आने वाले समय में और भी कई योजनाएं आम लोगों के समक्ष लाई जाएंगी.ग्रामवासियों ने इस विकास कार्य के लिए विधायक को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि क्षेत्र में इसी तरह अन्य आधारभूत सुविधाओं का भी विस्तार होता रहेगा. मौके पर एसकेटीपीएल के निदेशक संजय गोप, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजहंस उर्फ पन्नू गोप, नंदलाल यादव,सोनू साव सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है