प्रधान लिपिक के साथ मारपीट कर बदमाशों ने की लूटपाट

वेना थाना क्षेत्र स्थित मौर्यचक सुपासंग प्लस टू उच्च विद्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक इंद्रजीत कुमार पर शुक्रवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 5, 2025 9:39 PM

बिहारशरीफ. वेना थाना क्षेत्र स्थित मौर्यचक सुपासंग प्लस टू उच्च विद्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक इंद्रजीत कुमार पर शुक्रवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. चुरामन बीघा गांव निवासी इंद्रजीत कुमार ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि वह विद्यालय से लौट रहे थे, तभी उफरैल गांव मोड़ के पास करीब 8 से 10 की संख्या में बदमाशों ने घेर लिया. लूटपाट और मारपीट कर किया जख्मी

लिपिक इंद्रजीत ने बताया कि बदमाशों ने उनके पास से ₹5000 नकद और करीब 20 ग्राम सोना लूट लिया. जब उन्होंने विरोध किया, तो बदमाशों ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार किया और बेरहमी से पीटा, जिससे उनका बायां हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं. उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक सभी बदमाश उफरैल और सुपासंग गांव की ओर भाग निकले. हमले के दौरान बदमाश इंद्रजीत कुमार के थैले में रखे विद्यालय के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपने साथ ले गए. जाते समय बदमाशों ने गोली मारने की धमकी भी दी. पीड़ित ने बताया कि हमलावरों में से कुछ युवकों की उन्होंने पहचान कर ली है. इंद्रजीत कुमार ने बताया कि विद्यालय की अधूरी बाउंड्री वॉल के कारण अक्सर नशेड़ी और असामाजिक तत्व स्कूल परिसर में घुस आते हैं और छात्राओं से छेड़छाड़ करते हैं. उन्होंने कई बार इसका विरोध किया था, इसी रंजिश में उन पर हमला किया गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से घायल लिपिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इंद्रजीत कुमार ने वेना थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वेना थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है