वार्ड पार्षदों की हंगामें की भेंट चढ़ा बैठक

इस्लामपुर नगर परिषद की बुधवार को आहूत बैठक नगर परिषद के सभागार में वितीय वर्ष 2025-26 की बजट को लेकर बुलाई गई थी. सामान्य बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदो की हंगामे की भेंट चढ़ गया. विगत बैठक की पारित प्रस्ताव की संपुष्टि की बात जैसे ही बैठक में आयी , हंगामा शुरू हो गया .

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 9, 2025 9:31 PM

इस्लामपुर (नालंदा). इस्लामपुर नगर परिषद की बुधवार को आहूत बैठक नगर परिषद के सभागार में वितीय वर्ष 2025-26 की बजट को लेकर बुलाई गई थी. सामान्य बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदो की हंगामे की भेंट चढ़ गया. विगत बैठक की पारित प्रस्ताव की संपुष्टि की बात जैसे ही बैठक में आयी , हंगामा शुरू हो गया . हंगामा होते देख कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड पार्षद के बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को बैठक से बाहर जाने का आदेश देकर जले पर घी का काम किया , और शोरगुल , हंगामा के बीच में ही कार्यपालक पदाधिकारी , मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद बैठक से निकलकर अपने कक्ष में जा बैठी.इस तरह बजट पारित नहीं हो सका. नगर परिषद की वित्तीय वर्ष के लिए बजट पर चर्चा करने के लिए दूसरी बार सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. अंततः बजट पारित किए बिना बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गया. मजबूत विपक्ष के पार्षदों का आरोप है कि बजट में कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर मनमानी किए जाने की आशंका है. बजट की कॉपी नहीं उपलब्ध कराये जाने से पिछली बार भी बजट की बैठक को हमलोगों ने बहिष्कार किया. यहां तक कि बैठक के उपरांत बिना प्रोसिडिंग रजिस्टर को लॉक किए अधिकारी भाग जा रहे है.बैठक में मुख्य पार्षद किरण देवी के अलावे उप मुख्य पार्षद तनवीर आलम, कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला, प्रधान सहायक रवींद्र सिंह चौबीस वार्ड पार्षद मौजूद रहे. बैठक समाप्ति के बाद मजबूत विपक्ष के पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के चैम्बर के समीप पहुंचकर हंगामा करने लगे. इस हंगामे से नगर परिषद के दोनो गुटों के जनप्रतिनिधि आमने – सामने हैं. जब बजट ही पारित नही होगा तो वितीय वर्ष ने नगर का विकास कैसे हो पायेगा ? यह यक्ष प्रश्न नगरवासियों के समक्ष आ खड़ा हुआ है . जब इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी से उनका मन्तव्य लेना चाहा ,तो बिहारशरीफ में बैठक का हवाला देकर कक्ष से निकल गई थीं. विरोध करने वाले वार्ड पार्षदों में फिरोज आलम , पुष्पा देवी , स्वाति कुमारी , चिन्ता देवी , प्रतिभा सिन्हा , रेशमी देवी , रीता देवी , टिंकू कुमार ,संगीता कुमारी सहित कई अन्य वार्ड पार्षद शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है