पिता के साथ मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने वृद्ध पिता के साथ मारपीट करने के मामले में तीन वर्षों से फरार चल रहे पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर ली.

शेखपुरा. नगर थाना पुलिस ने वृद्ध पिता के साथ मारपीट करने के मामले में तीन वर्षों से फरार चल रहे पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार किए गए फरार आरोपियों में शहर के कमिश्नरी बाजार मोहल्ला निवासी हीरा रजक और उसका पुत्र अमित रजक बताया गया है.छापामारी का नेतृत्व नगर थाना के एएसआई पंकज कुमार सिंह ने की. पुलिस ने गिरफ्तार पिता और पुत्र को पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दी. इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कमिश्नरी बाजार मोहल्ला निवासी मथुरा रजक ने तीन साल पहले अपने पुत्र हीरा रजक ,बहु और पौत्र सहित पांच लोगों के विरुद्ध स्थानीय कोर्ट में मारपीट करने से संबंधित एक परिवाद दायर किया था. कोर्ट के आदेश पर स्थानीय नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार पिता और पुत्र घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था. अभियुक्तों के फरार रहने के कारण कोर्ट ने इनके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत की थी. कोर्ट के निर्देशों के आलोक में पुलिस ने कमिश्नरी बाजार मुहल्ले में छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार बाप और बेटा को बाद में पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >