नीमाकोल गांव का मुख्य रास्ता बारिश में धंसा
हरनौत प्रखंड क्षेत्र के सरथा पंचायत अंतर्गत नीमाकोल गांव में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड क्षेत्र के सरथा पंचायत अंतर्गत नीमाकोल गांव में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वार्ड संख्या-2 में मुहाने नदी के किनारे बना मुख्य रास्ता मिट्टी कटाव के कारण धंसकर दो हिस्सों में बंट गया है. इससे ग्रामीणों के आवागमन पर संकट खड़ा हो गया है और लोगों में भय का माहौल है. ग्रामीण शंकर पासवान, राजेंद्र पासवान, सुरेश पासवान, नरेश यादव, कपूर, लालू, रामानंद, प्रदीप, कारू, टुनटुन सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि लगभग 5 साल पहले पूर्व मुखिया की योजना से नदी किनारे अलंग पर करीब 700 फीट लंबी ढलाई की गई थी. लेकिन हालिया तेज बारिश और नदी के जलस्तर में वृद्धि से किनारे की मिट्टी धंस गई, जिससे सड़क का बड़ा हिस्सा टूटकर अलग हो गया.
खतरे के साए में ग्रामीण
मुख्य मार्ग टूट जाने से गांव में आने-जाने के दौरान लोगों को खतरा महसूस हो रहा है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह रास्ता बेहद जोखिमभरा हो गया है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत की मांग की है. सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि शंकर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अलंग का बेस मजबूत न होने के कारण मिट्टी धंस गई है और ढलाई टूटकर दो हिस्सों में बंट गई है. उन्होंने संबंधित विभाग से तत्काल मरम्मत कराने की अपील की. अंचलाधिकारी सोनू कुमार ने कहा कि जहां-जहां नदी का कटाव हुआ है, वहां बालू और मिट्टी से भरे बोरों की मदद से तत्काल मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. करीब 15 दिन पहले बाढ़ नियंत्रण विभाग ने नदी किनारे लगे पेड़-पौधों की सफाई की थी. लेकिन लगातार बारिश और तेज बहाव के कारण नदी के किनारे मिट्टी का कटाव तेज हो गया है, जिससे यह दुर्घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
