मुख्य पार्षद ने घर पर फायरिंग करने का लगाया आरोप

नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रामबृक्ष यादव ने रविवार की देर रात पौने दो बजे के लगभग उनके ही घर पर अज्ञात लोगों के द्वारा फायरिंग करने का आरोप लगाकर परवलपुर थाने में पुलिस से इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 22, 2025 9:02 PM

परवलपुर. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रामबृक्ष यादव ने रविवार की देर रात पौने दो बजे के लगभग उनके ही घर पर अज्ञात लोगों के द्वारा फायरिंग करने का आरोप लगाकर परवलपुर थाने में पुलिस से इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में मुख्य पार्षद रामबृक्ष यादव ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के बाद रविवार रात आठ बजे खाना खाकर अपने घर सोने चला गया तो उसी रात करीब पौने दो बजे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मेरे घर को निशाना बनाते हुए जान से मारने की नियत से फाइरिंग किया गया. बाहर झांककर देखा तो पोल पर जल रही सारी लाइटें बंद थी. उन्होंने बताया कि सुबह घर के निकट से दो खोखा भी मिला जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और जांच चल रही है. समाचार लिखे जाने तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है